अब डीएम पहुंचने लगी पंचायत, कुर्साकांटा के कुंवारी पंचायत का किया निरीक्षण
गणादेश ब्यूरो
अररिया:डीएम इनायत खान के दिशा निर्देश में सभी प्रखंड में वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत संचालित जनकल्याणकारी तथा विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया गया। बुधवार को प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नाली योजना, विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केंद्र, लक्षित जन वितरण प्रणाली की दुकानें, धान/गेहूं/दलहन अधिप्राप्ति केंद्र, ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं अनुश्रवण, पुल पुलिया, मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पंचायत सरकार भवन की स्थिति, पेंशन योजना, भू राजस्व इत्यादि का निरीक्षण किया गया।
इसी क्रम में डीएम इनायत खान ने कुर्साकाटा प्रखंड के कुंवारी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया। जिसमें नवटोली वार्ड नंबर 9 में अवरुद्ध सड़क निर्माण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष एवं माननीय मुखिया के साथ बैठक कर निराकरण करने का निर्देश दिया गया। पीएचसी में दवा के रखरखाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मनरेगा से बांस बाड़ी वार्ड नंबर 1 में नेपाल बॉर्डर तक बन रही सड़क प्राक्कलन अनुसार नहीं बनने की शिकायत पर पीओ को समीक्षा कर वस्तु स्थिति से स्पष्ट प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 121, वार्ड नंबर 12 में बच्चों की उपस्थिति कम थी, जिस पर सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगे जाने का निर्देश दिया गया। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय असराहा में छात्रों की उपस्थिति एवं पठन-पाठन तथा साफ-सफाई सन्तोषजनक पाया गया।