अब आइएएस पूजा सिंघल के मामले में सीबीआइ की इंट्री, कई सफेदशों के उड़े होश
रांचीः अब आइएएस पूजा सिंघल मामले में सीबीआइ की इंट्री होगी। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई हेटक्वाटर से इस मामले को लेकर पत्राचार भी किया है। साथ ही अनुशंसा भी की है कि अगर सीबीआइ इस मामले की जांच करेंगी तो कई चौकाने वाले खुलासे होंगे। ईडी सिर्फ मनी लाउंड्रिंग के तहत जांच कर रहा है। सूत्रों के अनुसार सीबीआइ की जल्द ही इस मामले में इंट्री हो जाएगी। बताते चलें कि पूजा सिंघल के ठिकानों से ईडी के हाथ कई अहम दस्तावेज और डायरी भी हाथ लगे हैं। ईडी इन सभी पहलुओं को समेट कर जांच को आगे बढ़ा रही है। पूजा सिंघल को बचाने में शामिल रहे अधिकारियों की भूमिका की नए सिरे से जांच की संभावना जताई जा रही है।

