अब रिमोट वोटिंग मशीन, कहीं से भी अपने बूथ पर वोट डाल सकेंगे आप
नई दिल्ली : अब आप कहीं भी हों, अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। जी हां, चुनाव आयोग ने एक नायाब पहल कर प्रोटोटाइप रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (RVM) विकसित की है। वोट डालने के लिए जरूरी है कि जहां आपको वोट डालना है, वहां की वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिए। अभी प्रायोगिक के तौर पर इसे आजमाया जा रहा है।
प्रोटोटाइप रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (RVM) एक रिमोट पोलिंग बूथ से ही 72 निर्वाचन क्षेत्रों का मतदान करा सकती है। यह रिमोट सेंसिंग EVM में राज्य, जिला, तहसील और गांव का चुनाव करने के बाद आपको पोलिंग बूथ सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद अब देश के किसी भी हिस्से से उस क्षेत्र में वोटिंग कर सकेंगे।निर्वाचन आयोग ने प्रोटोटाइप RVM के प्रदर्शन के लिए राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता और दोनों आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय व अरुण गोयल को शामिल कर बनी स्वमिति ने घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए रिमोट मतदान केंद्रों अर्थात गृह निर्वाचन क्षेत्र के लिए रोजगार/शिक्षा स्थल के मतदान केंद्रों से मतदान करने में सक्षम करने के लिए समय की कसौटी पर खरे उतरे M3 ईवीएम मॉडल के संशोधित संस्करण का उपयोग करने का यह विकल्प ढूंढा है। इस तरह प्रवासी मतदाता को वोट डालने के लिए अब वापस अपने गृह जिले की यात्रा करने की जरूरत नहीं होगी।