अब हर दिन चलेगी हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
रांचीः हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब हर दिन चलेगी। इसके साथ ही टाटा से कटिहार जानेवाली ट्रेन अब हफ्ते में तीन दिन चलेगी। तकरीबन दो साल बाद हटिया से पटना के बीच चलने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को फिर से चलाने की अनुमति मिली। 18 अप्रैल को इस ट्रेन को प्रतिदिन चलाने की घोषणा हुई है। हटिया से 18 अप्रैल और पटना से 19 अप्रैल से ट्रेन रोज चलेगी। इससे रात में रांची और हटिया जाने व सुबह पटना समेत बिहार के कई शहरों तक पहुंचने के लिए ट्रेन मिल जाएगी। इसके साथ ही टाटा-कटिहार एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी। अभी शनिवार व बुधवार को चलने वाली ट्रेन 17 अप्रैल से रविवार को भी चलेगी। वापसी में अभी सोमवार व शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन अब 19 अप्रैल से मंगलवार को भी चलेगी।
18621 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस – 18 अप्रैल
18622 पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस – 19 अप्रैल
28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस 17 अप्रैल
28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस 19 अप्रैल

