अब रामगढ़ डीसी के नाम से फेक व्हाट्सएप अकाउंट
रामगढ़ः झारखंड में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हो चले हैं। राज्य के कई ब्यूरोक्रेट्स का फेक आइडी भी बना चुके हैं। अब साइबर अपराधियों ने रामगढ़ डीसी का फेक व्हाट्सएप अकाउंट बना लिया है। यह फेक अकाउंट 9169303939 नंबर से बनाया गया है। इस फेक अकाउंड के जरीए लोगों को गुमराह करने कोशिश की जा रही है। इस पर रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस नंबर से किसी भी मैसेज अथवा फोन आने पर कोई भी प्रतिक्रिया/जवाब ना दें। जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी साइबर अपराधियों ने रांची डीसी समेत कई आइएएस अफसरों का फेक अकाउंट बनाकर ठगी करने की कोशिश कर चुके हैं।

