झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए अधिसूचना जारी
रांचीः झारखंड में दो सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई। 10 जून को मतदान होगा। नामांकन की प्रक्रिया 31 मई तक चलेगी। झारखंड विधानसभा स्थित सचिव कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगी। तीन जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. 10 जून को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी. इसी दिन शाम 5 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। बताते चलें कि सांसद महेश पोद्दार और मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है। सामान्य कोटि के लिए नामांकन पत्र का मूल्य 10 हजार रुपए और एससी, एसटी वर्ग के नामांकन पत्र का मूल्य पांच हजार रुपया रखा गया है. निर्वाची पदाधिकारी सैयद जावेद हैदर बताया कि ने नामांकन अधिकतम चार सेटों में जमा होगा और नामांकन के दौरान अधिकतम पांच लोग उपस्थित रहेंगे. एक प्रत्याशी के साथ अधिकतम 10 प्रस्तावक हो सकते हैं

