होली में हुड़दंगियों की खौर नहीं, राजधानी रांची में 165 मजिस्ट्रेट, 181 पुलिस पदाधिकारी और 1295 सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति
रांचीः राजधानी रांची में होली में हुड़दंगियों की खैर नहीं है। इस पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। दरअसल 18 मार्च को होली और शब-ए-बरात दोनों ही त्योहार मनाया जाएगा। त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से उल्लास के साथ मनाया जाए इसके लिए 165 मजिस्ट्रेट, 181 पुलिस पदाधिकारी,1295 सशस्त्र और लाठी बल के अलावा टीयर गैस पार्टी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं, 30 मजिस्ट्रेट को रिजर्व भी रखा गया है.

