मुस्लिम वोट के लिए हिंदुओं पर हमले करवा रहे हैं नीतीश : गिरिराज
पटना : बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ की हिंसा पर जमकर सियासी शब्द बाण चल रहे है। इसे लेकर अब भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुसलमानों का वोट पाने के लिए हिंदुओं पर हमले करवा करवाए जा रहे हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन हिंदुओं का इस तरीके से अपमान और उनके ऊपर हमले को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये मुसलमानों का वोट पाने के लिए हिंदुओं पर हमले करवा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले हिंदुओं को निर्दोष करार दिया। गिरिराज ने कहा कि हिंदू भला अपने ही रामनवमी के जुलूस पर पत्थर क्यों चलाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकते हैं, लेकिन हिंदुओं के ऊपर इस तरह का हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।
नीतीश के स्टेज पर लाल किला की तस्वीर पर तंज
वहीं, लाल किले के बैकग्राउंड वाले स्टेज पर नीतीश कुमार के रोजा-इफ्तार करने पर भी गिरिराज सिंह ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा- ‘डिजिटल लालकिले से सीएम ने दी बधाई। पीएम का सपना साकार करने में जुटी जेडीयू’ लिखे पोस्ट को शेयर करते हुए तंज भरे लहजे में लिखा कि लाल किला का सपना पूरा हो गया। अब वे एफिडेविट करवा कर नाम में ही पीएम सटवा लें।
दरअसल, जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने पटना के फुलवारी शरीफ स्थित अपने सरकारी आवास पर सोमवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इसमें उन्होंने नीतीश कुमार को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया था। खास बात ये हैं कि इस इफ्तार पार्टी के लिए बनाए गए मंच पर लालकिले की आकृति बनाई गई थी। साथ ही कैप्शन में लिखा था, “बिहार के लोग आपके साथ हैं। देश आपका इंतजार कर रहा है, रमजान मुबारक।”

