एनआईए की विशेष न्यायाधीश की अदालत ने बीएसएफ के पूर्व जवान की जमानत याचिका की खारिज
रांचीः एनआइए के विशेष न्यायाधिश की अदालत ने बीएसएफ के पूर्व जवान अरूण कुमार सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अरूण कुमार सिंहर पर नक्सलियों और अपराधियों को हथियार और गोली सप्लाई करने का आरोप है। फिलहाल वह जेल में बंद है. अरूण कुमार सिंह ने 18 जुलाई को जमानत याचिका दायर की थी। इस पर अदालत ने सुनवाई के बाद 29 जुलाई को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अरूण कुमार सिंह 17 नवंबर से 2021 को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से वह सलाखों के पीछे है। अरूण कुमार सिंह ने जिन हथियारों को नक्सली और अमन साव गैंग के लोगों को सप्लाई किया था, उन्हीं हथियारों का इस्तेमाल कर सुरक्षाबलों पर हमला भी किया गया था.

