नेहरू ने भारत के किसानों का पेट काटकर” पाकिस्तान को 80% पानी दे दिया: शिवराज सिंह चौहान
दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को पूसा भवन में किसानों के साथ एक बैठक के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और 1960 के सिंधु जल समझौते पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नेहरू ने “किसानों का पेट काटकर” पाकिस्तान को 80% पानी दे दिया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस “ऐतिहासिक अन्याय” को खत्म कर दिया।
चौहान ने कहा, “सिंधु जल समझौता रद्द करना एक ऐतिहासिक फैसला है। नेहरू जी ने 80% पानी पाकिस्तान को दे दिया और इसके साथ 83 करोड़ रुपये भी दिए, जिनकी आज की कीमत 5,500 करोड़ रुपये है। हम अपने किसानों का हक छीनकर उनको पानी दे रहे थे, जो आतंकियों को पनाह देते हैं।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत के जल विशेषज्ञों ने उस समय इस समझौते का विरोध किया था, लेकिन नेहरू ने दखल देकर इसे लागू करवाया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी 1960 में संसद में इस समझौते का विरोध किया था।
कृषि मंत्री ने पीएम मोदीतारीफ करते हुए कहा कि इस समझौते को रद्द करके उन्होंने देश और किसानों के हित में एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा, “पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के किसानों को अब अपने हक का पानी मिलेगा, जिससे उनकी सिंचाई और विकास की जरूरतें पूरी होंगी।”
चौहान ने पाकिस्तान पर भी भी निशाना साधा और कहा, “पाकिस्तान सोच रहा था कि तुर्क और चीन के ड्रोन व मिसाइलों से भारत को डरा लेगा, लेकिन हमारी सेना ने उनके हथियारों को खिलौनों की तरह मार गिराया। तीन दिन में पाकिस्तान घुटनों पर आ गया। हमें अपनी सेना पर गर्व है।”

