डुमरी उप चुनाव मतगणना: कांटे की टक्कर के बीच एनडीए की यशोदा देवी सातवें राउंड में 1551वोटों से आगे
डुमरी: डुमरी उप चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। इंडिया की प्रत्याशी बेबी देवी और एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच टक्कर चल रही है। मतगणना शुरू होने के साथ ही इंडिया की प्रत्याशी बेबी देवी आगे थी।लेकिन छठे राउंड में एनडीए की यशोदा देवी बेबी देवी को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गई है। यशोदा देवी2469 वोटों से आगे चल रही है। अबतक 22303 वोट मिले हैं। वहीं सातवें राउंड की गिनती के बाद यशोदा देवी 1551वोटों से आगे हैं।
वहीं जानकारों की मानें तो दोनों प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर होगी। जीत और एक या दो हजार के बीच ही किसी एक प्रत्याशी की होगी।

