एनडीए से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने किया नामांकन, प्रधानमंत्री मोदी बने प्रस्तावक, झामुमो कल लेगा फैसला
दिल्लीः एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के वरीय नेता मौजूद रहे। नामांकन के वक्त जदयू, बीजद के नेता भी शामिल हुए। द्रौपदी मुर्मू ने चार सेट का नामांकन भरा. पहले सेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रस्तावक और राजनाथ सिंह अनुमोदक बने। दूसरे सेट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा प्रस्तावक बनें। बताते चलें कि द्रौपदी झारखंड की पहली महिला राज्यपाल भी रह चुकी हैं. 18 मई 2015 से 12 जुलाई 2021 तक झारखंड के राज्यपाल पद पर रहीं. वहीं झामुमो की बैठक 25 जून को होगी। इस पर राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा की जाएगी।

