कोरोनाकाल में एनडीए के नेता घरों में रहे,हमने आपके घरों तक अनाज पहुंचाने का किया काम :हेमंत सोरेन


रांची:  मांडर उपचुनाव में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, राज्य सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने लापूंट, सिलागांई, चान्हो, बाजारटांड में चुनावी सभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए क्षेत्र की जनता से अपील की।
सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य में चल रही विकास योजनाओं का बखान किया। साथ ही कहा कि कोरोनाकल में हमारी सरकार ने मुफ्त में लोगों के घरों तक अनाज पहुंचाने का काम है। जबकि एनडीए के नेता अपने घरों में दुबके रहे। वैकसीनेसन के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
सीएम ने भाजपा सरकार पर भी जानकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को आर्शीवाद देकर राज्य सरकार के हाथों को मजबूत करें।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मांडर की जनता ने बन्धु तिर्की को पिछले पांच साल के लिए समर्थन और आशीर्वाद दिया। लेकिन भाजपा ने एक साजिश रच कर सदन में मांडर की समस्याओं को प्रखर रूप से आवाज देने वाले बन्धु तिर्की की सदस्यता एक साजिश के तहत खत्म करवा दिया। यह मांडर की जनता के साथ भाजपा ने विश्वासघात कर उनकी आवाज को दबाने का काम किया।
श्री ठाकुर ने कहा कि इस विश्वासघात का बदला लेने का वक्त भाजपा से आ गया है। कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आप मतदान कर मांडर के विकास का एक नई गाथा रचने का काम करें। उन्होंने कहा कि हर सकारात्मक माहौल को नाकारात्मक माहौल बनाकर राजनीत करना भाजपा की परंपरा रही है और देश सहित गांव की जनता महंगाई से परेशान है। सरकारी संपतियां बेची जा रही है। युवा सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के तमाम लोग झूठ और जुमलेबाजी कर रहे है।
चुनावी सभा का संबोधित करते कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में गंगा यमुनी तहजीब को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी हम सब पर है। उन्होंने कहा कि शिल्पी नेहा तिर्की नेता के रूप में आपकी बेटी और बहन के रूप में मांडर के विकास को आगे बढ़ायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *