11 फरवरी को व्यवहार न्यायालय परिसर में होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
खूंटी: व्यवहार न्यायालय परिसर में 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। वैसे लोग जिनका मामला न्यायालय में लंबित है और वाद सुलहनीय है, वह राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मामलों का निष्पादन करा सकेंगे। इसके लिए 6 बेंचों का गठन किया गया है। लोक अदालत पूर्वाह्न 11.00 बजे से प्रारंभ होगा।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष, खूंटी श्री सत्य प्रकाश द्वारा लोगों से अपील की गई है कि अपने वादों के निष्पादन लिए व्यवहार न्यायालय में अवश्य पहुंचे और न्यायालय में लंबित मामलों का तुरंत और निःशुल्क सुलह कराएं।

