नेशनल लेबल मॉनिटरिंग टीम जिला भ्रमण पर पहुंची खूंटी,योजनाओं की ली जानकारी

खूंटी: केंद्र सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति का जायजा लेने हेतु  नेशनल लेबल मॉनिटरिंग टीम जिला दौरा के क्रम में खूंटी पहुंची। 22 अक्टूबर तक खूंटी में रहकर टीम द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित याजनाओं का पर्यवेक्षण/अनुश्रवण किया जाएगा। यह टीम प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में जाकर योजनाओं का हाल की जानकारी लेगी। आज नेशनल लेबल मॉनिटरिंग टीम में शामिल अधिकारियों ने परिसदन, खूंटी में जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों साथ बैठक कर केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की।
प्रखंडों में जाकर केंद्र सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी टीम के सदस्यों को सहयोग प्रदान करेंगे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सहित अन्य योजनाओं की धरातल पर स्थिति का जायजा लिया जाएगा। साथ ही लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता और निष्पक्षता के संबंध में जानकारी ली जाएगी।
आज एमओआरडी के एनएलएम श्री संधांषु कर और सत्यरंजन राउत द्वारा खूंटी प्रखंड के अनिगड़ा पंचायत के बारुडीह ग्राम में क्रियान्वित योजनाओं का जायजा लिया गया। 16 अक्टूबर को नेशनल लेबल मॉनिटरिंग टीम लांदुप पंचायत के सिरुम और तिरला पंचायत के बगड़ू में आरसेटी का भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करेगी।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा प्रखंडों के बीडीओ, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *