ढाई आखर प्रेम की राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा ने रामगढ़ में भाईचारे का किया प्रचार
रामगढ़ : इंडियन पीपल्स थियेटर एशोसिएशन (इप्टा) की राष्ट्रीय जन सांस्कृतिक यात्रा रामगढ़ पहुँची।
ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा नामक जत्थे में शामिल कलाकारों ने रामगढ़ पहुँचकर भाईचारा, प्रेम और राष्ट्रीय एकता के गीत गाये। कार्यक्रम में प्रस्तुत गीत के बोल थे “ढाई आखर प्रेम के पढ़ने और पढ़ाने आए हैं, हम भारत से नफरत का हर दाग मिटाने आए हैं।”सुभाष चौक पर आयोजित नुक्कड़ सभा में स्थानीय निवासी और बुद्धिजीवी शामिल हुए।
इस सांस्कृतिक यात्रा का स्वागत रामगढ़ जिला स्वागत समिति के सदस्यों ने किया। स्वागत समिति के संयोजक सुशील स्वतंत्र ने बताया कि यह यात्रा गत 9 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के रायपुर से शुरू हुई है। इस यात्रा में शामिल संस्कृतिकर्मियों का दल छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश से गुजरते हुए मध्य प्रदेश के इन्दौर में 22 मई 22 को सम्पन्न होगी। इस दौरान 250 से भी अधिक स्थानों पर गीत, संगीत, फिल्म, नुक्कड़ नाटक, किस्सागोई जैसे अनेक कार्यक्रम किये जायेंगें।
नुक्कड़ सभा को इप्टा के राष्ट्रीय सचिव शैलेन्द्र कुमार, जमात-ए-इस्लामी हिन्द के असद बारी, भाकपा जिला सचिव विष्णु कुमार ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन स्वागत समिति के संयोजक सुशील स्वतंत्र ने किया और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक बलराम सिंह ने किया। इप्टा के राष्ट्रीय सचिव शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि आज देश में सांप्रदायिकता का जहर घोला जा रहा है, इसीलिए आज प्रेम के गीतों का गाया जाना बेहद जरूरी है। आज हमें अपने बच्चों को किसी उन्मादी भीड़ का हिस्सा बन कातिल बन जाने से बचाने का समय है। इप्टा अपने गीतों के माध्यम से देश भर में भाईचारे और प्रेम का प्रचार कर रही है। वरिष्ठ शिक्षक बलराम सिंह ने कहा कि इस मुश्किल समय में जो तटस्