समस्याओं के समाधान को लेकर हमेशा तत्पर पर रहते हैं : नंदकिशोर मुंडा

भुरकुंडा: इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या को लेकर दुर्गा सोरेन सेना रामगढ़ जिला सचिव सह मुखिया उम्मीदवार बलकुदरा नंदकिशोर मुंडा क्षेत्र का भ्रमण करते रहते हैं। चापानल खराब की समस्या हो या जलमीनार खराब की समस्या हो इस प्रकार क्षेत्र की कोई भी समस्या की सूचना मिलते ही पहुंच कर संबंधित पदाधिकारियों को संपर्क कर बनवाने का काम करते हैं। ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। मालूम हो कि पतरातू प्रखंड ग्राम पंचायत बलकुदरा पाहन टोला मुंडा होटल के समीप नल खराब हो गया। इसकी सूचना नंदकिशोर मुंडा को दी गई। सूचना मिलते ही यथाशीघ्र अपने संज्ञान में लेते हुए जल्द(पुनः) ठीक करवाया गया। जिंदल प्लांट फोरलेन के किनारे नल रहने के कारण हजारों लोगों का आवागमन होता है। उस नल के रहने से सभी लोगों का प्यास बुझाया जाता है। और गांव के ग्रामीण उस नल से प्रतिदिन पानी पीने के लिए प्रयोग करते हैं। इस नल को बनाने के लिए गांव के भरत मिश्री के द्वारा बनाया गया। मौके पर वीरू मुंडा, जगन करमाली, रवि कुमार, रामचरण मुंडा, महेश प्रजापति आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *