मुंगेर एसपी का दावाः जिला से 90 फीसदी नक्सल गतिविधि का हो चुका है खात्मा
मुंगेर। मुंगेर के एसपी जग्गुनाथ रेड्डी ने दावा किया है कि जिले में 90 फीसदी नक्सली गतिविधियों का खात्मा हो चुका है। दावा किया है कई नक्सली इनकाउंटर में मारे गए हैं । कई ने सरेंडर कर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। जिले के पुलिस कप्तान ने यह भी कहा हा कि जो नक्सली मेन स्ट्रीम से नहीं जुड़ेगे, उनका सफाया कर दिया जाएगा। पुलिस नक्सली गतिविधियों के खात्मे के लिए कृतसंकल्पित है। नक्सली गतिविधियों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। लगातार कांबिंग आपेरशन चलाया जा रहा है। इसका परिणाम भी सामने आ रहा है। नक्सली जंगलों और पहाड़ी इलाकों से भाग जा रहे हैं। पुलिस कप्तान ने यह भी कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष काबिंग आपरेशन लगातार चलेगा। टीम को पूरी तरह अलर्ट किया गया है। मठ पहाड़ पर नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहाड़ी इलाके स्थित अपने ठिकाने पर जमा हुए थे। टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए नक्सलियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया।

