फ्रंट फूट में आकर खेल रहे सांसद निशिकांत और विधायक सरयू राय, दो ट्वीट ने मचा दी है खलबली

रांचीः झारखंड में चल रहे घपले घोटाले के दौर में गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे और विधायर सरयू राय फ्रंट फूट में आकर खेल रहे हैं। ट्वीटर पर एक से बढ़कर एक मास्टर स्ट्रोक से खलबली मचा दी है। सोमवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे में ट्वीट कर कहा कि ट्वीटर पर पत्रकारों से मिली जानकारी के अनुसार रवि केजरीवाल जी ने जिन कंपनियों का ज़िक्र किया है उसके बैंक अकाउंट के अनुसार लगभग १५०० करोड़ इन कंपनी में जमा है जो कालाधन है।जानकारी के अनुसार कंपनी कोई व्यापार नहीं करती, केवल काले को सफ़ेद। इस पर विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर कहा कि इन मुखौटा कंपनियों की सूची लगाकर झारखंड हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार ने पीआईएल किया. बोकारो के दीवान इंद्रनील (अब स्वर्गीय) याचिकाकर्ता थे. अधिवक्ता राजीव कुमार ने दुबारा पीआईएल किया है. आदेशानुसार ईडी इसकी जांच कर रही है. मामले का राजनीतिकरण न हो, असली गुनहगार सामने आयें.
सरयू के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट में लिखा है – राजनीतिकरण कैसे होगा. आपने ही जिस व्यक्ति को 2013 में भ्रष्ट बताकर जांच की बात की थी, वह अब देर आये- दुरुस्त आये की तरह आगे बढ़ रहे हैं. निशिकांत ने सरयू राय से कहा है – आपके पास झामुमो का जो काला चिट्ठा है, उसको भी दीजिये. सर्वनाशे समुत्पन्ने अर्ध: त्याजति पंडिता: की तरह झारखंड को बचाने के लिए खड़े हो जाइये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *