सांसद और विधायक ने चाला भवन का किया शिलान्यास
रांची: भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह के साथ मिलकर हिंदीपिढ़ी स्थित चाला भवन निर्माण का शिलान्यास रखा.
रांची शहरी क्षेत्र हिंदीपिढ़ी अंतर्गत वार्ड संख्या 23 स्थित चाला भवन के ऊपरी तल्ल का निर्माण हेतु राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत निर्माण कार्य कराया जाएगा.
मौके पर श्री प्रकाश ने कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल मे जनजातीय समाज बसती है. मोदी जी हमेशा इस समाज की उन्नति और विकास की चिंता करते हैं. इस समाज की स्वाधीनता संग्राम में महति भूमिका को देश और दुनियां जाने इसके लिए उन्होंने धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया.एक जनजातीय परिवार की बेटी को राष्ट्रपति जैसे देश के सबसे सर्वोच्च पद पर आसीन कराया. और आज मैंने मोदी जी के मिशन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक छोटी सी पहल की है. मैं यह उम्मीद करता हूँ कि यह चाला भवन’ सह बहुद्देश्यीय विकास केंद्र जनजातीय समाज के सांस्कृतिक और सामाजिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा.
इस अवसर पर रांची के विधायक श्री सी पी सिंह, हिंदपीढ़ी मंडल अध्यक्ष ऋषि खखड़, रवि कुमार,अमन जायसवाल,रोहित सिन्हा चंकी,फिरंगी, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें l