अष्टमी व्रत करने से मिलती है मां की शक्ति
भुरकुंडा : जवाहर नगर निवासी मां दुर्गा के उपासक राम कुमार पाठक राम कुमार पाठक कोयलांचल वासियों को इस वर्ष इस वर्ष की अष्टमी व्रत का विधान एवं व्रत करने का समय इस वर्ष अष्टमी तिथि 8 तारीख शुक्रवार को रात्रि 8:00 बज कर 28 मिनट से प्रारंभ होकर दूसरे दिन दूसरे दिन शनिवार रात्रि 10:25 तक है शास्त्रों का मत है की सप्तमी उपरांत अष्टमी व्रत नहीं करना चाहिए उदया तिथि का ही दिन में अष्टमी व्रत करना चाहिए इसलिए अष्टमी व्रत दिनांक 9 तारीख शनिवार को प्रातः 5:00 बजे से व्रत प्रारंभ कर रात्रि 10:00 बज कर 25 मिनट में मां को पुष्पांजलि देकर समापन करें 9 बार जय मां दुर्गा बोलते हुए समापन करें व्रत करने की विधि अगर आप निर्जला करते हैं तो वैसे परिस्थिति में आप सुबह 5:00 बजे दिन से व्रत करें सुबह सुबह किसी टाइम देवी की पूजा करें रात्रि में 10 25 में पुष्पांजलि देकर जल पीकर व्रत का समापन करें अगर आप निर्जला व्रत करने में असमर्थ है तो वैसे परिस्थिति में प्रातः देवी की पूजा कर तरल पदार्थ ग्रहण कर सकें रात्रि में पुष्पांजलि देकर व्रत का समापन करें अगर कोई सज्जन यह भी नहीं कर सकते तो वैसी परिस्थिति में सुबह से शुद्ध भोजन करें एवं रात्रि में पुष्पांजलि देकर समापन करें अष्टमी व्रत करने से मां जगदंबा के 9 शक्ति प्राप्त होती है जिसके फलस्वरूप मनुष्य के जीवन में सुख शांति एवं आरोग्य की प्राप्ति होती है शरीर में शक्ति का संचार होता है जिसके कारण हमारे आत्म बल में वृद्धि होती है।