मॉनसून सत्रः एक्शन में स्पीकर, भाजपा के दो विधायक मनीष जायसवाल और अमर बाउरी मार्शल आउट, बीजेपी का वॉकआउट
रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र के तीसरे दिन द्वितीय पाली में भी हंगामा जारी रहा। हंगामा को देखते हुए स्पीकर ने बीजेपी के दो एमएलए को मार्शल आउट करने का आदेश दिया। इसके बाद बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल और अमर बाउरी को मार्शल सदन के बाहर ले गए। इधर सदन से चार अगस्त के लिए निलंबित विधायक रंधीर सिंह ने कहा कि स्पीकर सत्तारूढ़ झामुमो के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने ऐसा कुछ भी नहीं किया। न किसी तरह की अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। इसके वाबजूद सस्पेड कर दिया। ढुल्लू महतो ने कहा कि एक स्पीकर का काम होता है कि वे सत्ता और विपक्ष दोनों की बातों को सुनें. लेकिन स्पीकर सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं.

