बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्रः सदन के बाहर और अंदर गूंजा अग्निपथ स्कीम के विरोध का नारा, जमकर हंगामा
पटना : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर अग्निपथ स्कीम का पुरजोर विरोध किया। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई। विपक्ष ने अग्निपथ स्कीम को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने जैसे ही कार्यवाही शुरू होते ही राष्ट्रीय जनता दल के विधायक अवध बिहारी चौधरी को बोलने का मौका दिया, वैसे ही विपक्ष अग्निपथ स्कीम का विरोध करने लगे। विपक्ष के सदस्य ख़ड़े होकर हंगामा करना भी शुरू कर दिया। वहीं स्पीकर लगातार सदस्यों को एक-एक कर अपनी बात रखने का आग्रह करते रहे। लेकिन विपक्ष के सदस्य इस स्कीम का विरोध कर नारेबाजी करते रहे। हांलांकि हंगामें के बीच सदन की कार्यवाही चलती रही। सदन की कार्यवाही से पहले विधानसभा के परिसर में में भी विधायकों और विधान पार्षदों ने इस स्कीम का विरोध किया। बताते चलें कि मॉनसून सत्र 30 जून तक चलेगा। इस दौरान विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरेने की रणनीति बनाई है। विपक्ष सत्ता पक्ष को अग्निपथ स्कीन, बाढ़, बेरोजगारी और विधि व्यवस्था के मुद्दे पर घेर सकता है।