मॉनसून सत्र: सुखाड़ पर गरमाया सदन, मंत्री ने कहा, 41.44 फीसदी भूमि सिंचित, प्रदीप या दव ने कहा आंकड़ा है कागजी
रांचीः झारखंड विधानसभा में तल रबे मॉनसून सत्र के पांचवें दिन सदन में सुखाड़ा का मुद्दा भी गरमाया। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दीपिका पांडेय के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राज्य में 41.44 फीसदी सिंचाई क्षमता का सृजन हुआ है.इस पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि अगर 41 फीसदी भूमि सिंचित है तो अकाल कैसा। सरकार का दावा कागजी है। दीपिका पांडेय ने कहा कि अगर सरकार नेहरू और इंदिरा गांधी के जमाने की सिंचाई योजनाओं का रिपेयर करते रहती तो कभी सुखाड़ की नौबत नहीं आती. कहा कि अभी मात्र 27 प्रतिशत भूमि ही सिंचित है.