मॉनसून सत्र : बीजेपी विधायकों का हंगामा जारी, वेल में घुसे बीजेपी विधायक, सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित
रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बीजेपी विधायकों का हंगामा जारी रहा। बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने पिर्पोटिंग टेबल पर बैठ गए। हंगामे को देख स्पीकर ने कहा कि आसन और कितना झुकेगा। इस बीच बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि जैसे बीजेपी के चार विधायकों को निलंबित किया गया, वैसे सभी बीजेपी विधायकों को सस्पेंड कर दीजिए। इस बीच बीजेपी विधायकों ने अनोखे तरीके विरोध जताया। सभी विधायक वेल में घुस कर स्पीकर की ओर पीठ कर खड़ा हो गए। इसके विरोध में सत्ता पक्ष के विधाक भी वेल में घुस गए। हंगामा होता देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को सप्ताहिक अवकाश दिए जाने का मामला उठाया। कहा कि बिना आदेश के रविवार के बदले शुक्रवार को सप्ताहिक अवकाश दिया जा रहा है। हेमंत सरकार शिक्षा का उर्दूकरण कर रही है, राज्य को इस्लामिकरण कर रही है.इस पर जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य के 407 विद्यालयों में स्थानीय स्तर पर उर्दू विद्यालय घोषित किया गया था, जिसमें से 350 विद्यालय में उर्दू शब्द को हटाकर सुधार कर दिया गया है. वहीं 509 विद्यालय में अवैध रूप रविवार के स्थान पर शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश दिया जा रहा था, जिसमें से 459 विद्यालयों में पुराने व्यवस्था लागू कर दी गयी है. बीजेपी विधायक विरंची नारायण ने सरकारी विभागों में रिक्त पदों का मुद्दा उठाया। सरकार से पूछा कि सरकारी विभागों में साढ़े तीन लाख पद रिक्त हैं। इस पर कहा गया कि विभिन्न विभागों, कार्यालयों में विभिन्न सेवा, संवर्गों के सभी स्वीकृत, कार्यरत, रिक्त पदों की अद्यतन विवरणी उपलब्ध कराने का अनुरोध सभी विभाग, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी डीसी से कहा गया है.

