तीन योजनाओं का विधायक राजेश कच्छप ने किया शिलान्यास

नामकुम : खिजरी विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक राजेश कच्छप लगातार विकास योजनाओं को धरातल में उतारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को
नामकुम प्रखण्ड तीन योजनाओं का शिलान्यास किया। सर्वप्रथम विधायक ने नामकुम प्रखंड के सतरंजी में विधायक निधि से स्वीकृत राँची- खूँटी रोड से मंगरा कच्छप के घर तक पी.सी.सी. पथ निर्माण कार्य, ग्राम- सतरंजी में जीतू कच्छप के घर से कब्रिस्तान तक पी.सी.सी. पथ निर्माण कार्य एवं ग्राम सोढा में नगर विकास एवं आवास विभाग से खिजरी विधायक राजेश कच्छप के अनुशंसा पर स्वीकृत राँची क्षत्रीय विकास प्राधिकार अन्तर्गत सोढा में कुसुम ढीपा चौक से प्राइमरी स्कूल तक बिटुमिनस सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किए। उक्त तीनों योजनाओं की आधारशिला रखने के बाद विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खिजरी विधानसभा का संपूर्ण विकास के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। हमारी पूरी कोशिश रहती है की क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर नेतृत्व करें और कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारें। साथ ही विधायक ने कहा विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए अभी सैकड़ों शिलान्यास करना बाकी है जो जल्द होगा। ग्रामीणों से अनुरोध किया कि उक्त तीनों योजनाओं की देख रेख सही तरीके से हो तथा संवेदक को भी सही तरीके से गुणवत्ता पूर्ण काम करने की हिदायत दी। मौके पर प्रमुख आशा कच्छप, जिला परिषद् सदस्या रीता होरो, मुखिया जीता कच्छप, पंसद मंगरा कच्छप, विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, जफर इमाम, रांची जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष मेरी तिर्की, करन मुण्डा, मादिया तिर्की, रोज लकड़ा, राम बाण्डो, छोटू तिर्की, बेरोनिका होरो एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *