नेक्सजेन मोटर ड्राइविंग एंड इंजीनियरिंग स्कूल का विधायक ने किया उदघाटन
चितरपुर: चितरपुर स्थित आजसू प्रधान कार्यालय के समीप बीते शनिवार को नेक्सजेन मोटर ड्राइविंग एंड इंजीनियरिंग स्कूल नामक प्रतिष्ठान का उदघाटन किया गया। उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर विधायक ने कहा कि चितरपुर जैसे छोटे से गांव में इस तरह का मोटर ड्राइविंग एंड इंजीनियरिंग स्कूल नामक प्रतिष्ठान खुलने से ग्रामीणों को काफी फायदा मिलेगा। पहले लोगों को ड्राइविंग सीखने के लिए रामगढ़ या रांची जाना पड़ता था। अब वे यही पर ड्राइविंग सीखकर स्वरोजगार से जुट सकते हैं। वही प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर अमित कुमार ने कहा कि यहां लोगों को उचित दर पर मोटर ड्राइविंग का कोर्स कराया जाएगा। साथ ही यहां ट्रेनिंग के साथ ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। मौके पर आजसू महिला नगर अध्यक्ष अनूपमा सिंह, गौतम चंद्र पोद्दार, अजित चंद्र पोदार, तापस चंद्र पोद्दार, अनिल साव, बढ़न करमाली, गोपाल पोद्दार, सुजीत महतो, शरण चंद्र पोदार, मिहिर पोद्दार , ज्योति प्रकाश सिन्हा, पूर्व मुखिया दिलीप शर्मा, दिलीप चंद्र पोद्दार, सुनीता कुमारी, ऋषि कुमार, सत्यम पोद्दार, जगदेव राम सहित कई मौजूद थे।

