14 जनवरी को होगा मिथिला पंचांग सह कैलेण्डर का विमोचन

रांची: मिथिला पंचांग सह कैलेण्डर का विमोचन समारोह14 जनवरी दोपहर एक बजे से शाम 7 बजे तक कचरी चौक के आरटीआई बिल्डिंग परिसर में स्थित बाबा विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय आयोजित किया जाएगा। इस संदर्भ में शुक्रवार को समिति कार्यालय में जयंत झा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से विमोचन समारोह में रांची के सांसद संजय सेठ मुख्य अतिथि सह उद्घटनकर्ता होंगे।साथ में झारखण्ड सरकार के विधायक एवम जेएमएम के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो भी रहेंगे।
मिथिला पंचांग का विमोचन समारोह दोपहर एक बजे विधिवत वैदिक मंत्रोचार के साथ पंडित आचार्य मुकेश झा भास्कर के द्वारा पूरे मैथिल समाज के प्रबुद्ध नागरिक एवम वरिष्ठ साहित्यकार एवम गणमान्य नागरिकों के बीच किया जायेगा।
कार्यक्रम आए सभी लोगों के लिए मिथिला व्यंजन की व्यवस्था रहेगी ।साथ ही साथ मिथिला के कई कलाकार मनोरंजन कार्यक्रम के लिए में मौजूद रहेंगे। साथ ही मिथिला व्यंजन रहेगा। आज की बैठक में मृत्युञ्जय झा, डॉ पंकज राय, उदित नारायण ठाकुर, अमरेंद्र आजाद, ज्ञानदेव झा, आलोक झा, मनोज झा, पवन झा,अशोक मिश्रा, राजेश झा,कृतेष झा, गौरीशंकर खां, पूर्णेंदु ठाकुर, संतोष मिश्रा, मुकेश झा, प्रभाकर ठाकुर, राकेश चौधरी, हेमन्त झा, आशुतोष झा,रामसेवक महतो,अनुप झा, सुजीत झा, मोहित झा, सूर्यकांत सिंह, जय शंकर दुबे, रमेश भारती, भानु कच्छप, बिमल कच्छप आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *