सीएम आवास में विपक्ष की बैठक बुलाकर सरकारी तंत्र का दुरूपयोग:सम्राट
पटना : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम आवास में विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक का आयोजन करना सही नहीं है। यह सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है। नीतीश कुमार किसी तरह का बैठक कर ले लेकिन उनको कोई फ़ायदा नहीं होने वाला है। नीतीश कुमार का हटना तय है। बिहार को बर्बाद कर रहे हैं।वह जितने समय सीएम हैं,बिहार को बर्बाद ही करेंगे।जन संघ के बड़े नेता रहे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पटना कार्यालय पहुंचे सम्राट चौधरी ने कहा कि यह लूटिंग इंडिया का कांसेप्ट है। जितने लोग आज आये हैं, सभी पर भ्रष्टाचार का आरोप है। जिनका काम सिर्फ लूटना है। कांग्रेस से लाठी खाये लोग आज कांग्रेस के साथ बैठक कर रहे है। आज जिस कांग्रेस की गोद में लालू जी खेल रहे हैं। नीतीश कुमार को जेल में डाला था। भाजपा नेता ने 2015 के चुनाव से तुलना किए जाने पर कहा कि उस समय से लेकर आज लेकर नीतीश कुमार का इमेज 300 परसेंट गिरा है। आज की स्थिति में नीतीश कुमार पूरी तरह खोखले हो चुके हैं। उनके पास अपना कुछ नहीं बचा है। सिर्फ राजद के वोट बैंक के सहारे चल रहे हैं। नीतीश कुमार का अब वोट बैंक नहीं बचा है। लव कुश का जनाधार भी उनसे हटकर बीजेपी के साथ आ गया है।

