श्रावणी मेला का मंत्री दीपिका पांडेय और मिथिलेश ठाकुर ने किया संयुक्त रूप से शुभारंभ

देवघर: प्रसिद्ध श्रावणी मेला का रविवार को शुभारंभ हो गया है। कृषि पशुपालन एवम सहकारिता मंत्री दीपिका पांडेय और पेयजल एवम स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस दौरान 11 वैदिक पुरोहितों ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण से इस पूजन को संपन्न कराया। वहीं दुम्मा कांवरियां पथ का भी शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर संबोधित करते हुए कृषि मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि श्रावणी मेला राज्य ही नहीं देश मे एक विशिष्ठ पहचान रखती है। देवघर आने वाले कांवरियों की सुविधा और सरलता पूर्वक जलार्पण करवाया जाए, ताकि यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु एक सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। कांवरियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। साथ ही मेला में तैनात अफसर और जवान इसका विशेष ख्याल रखें कि मेला में आने वाले कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
पेयजल एवम स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में बाबा नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। राज्य सरकार व जिला प्रशासन के साथ-साथ हम सभी के लिए यह अवसर है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें। आइये कदम से कदम मिलाकर चलें और अपने पुनीत कर्तव्य का पालन करें। देवघर अपने भव्य स्वरूप के साथ बाबाधाम आने वाले सभी कांवरियों के अभिनंदन के लिए तैयार है। वहीं सूचना है कि पिछले वर्ष की तुलना में अबकि दोगुना श्रद्धालुओं की आने की संभावना है। ऐसे में सभी मिलकर मेले का सफलता से आयोजन करें, ताकि यहां आने वाले देवतुल्य श्रद्धालु एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। वहीं स्थानीय विधायक नारायण दास ने कहा कि श्रावणी मेला में देश ही नहीं विदेश से भी शिवभक्त आते हैं। इस अवसर पर पर्यटन सचिव मनोज कुमार, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग, अनुमंडल पदाधिकारी सागरी बराल, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *