शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पथ निर्माण का किया शिलान्यास
लातेहार:झारखण्ड सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धर्मपुर मोड़ से केन्द्र भाया तुम्बाखुट्टा पथ तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री बैद्यनाथ राम ने किया। श्री राम ने लातेहार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डीएमएफटी मद से प्रखण्ड-लातेहार में समाहरणालय गेट से हाई स्कूल गेट तक पी.सी.सी. पथ एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा कई ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य जगहों में भी पूजा पाठ कर शिलान्यास किया गया।मौके पर मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि लातेहार को विकसित जिला बनाने के लिए सड़क का होना बहुत जरूरी है। सभी गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए सड़क बहुत जरूरी है। इससे स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का विकास कर नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करना है। यह पथ निर्माण स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेगा तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश किया कि इस कार्य को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। इस शिलान्यास समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण समुदाय के सदस्य भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल का स्वागत किया।