मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने कोर्ट में किया पेश,छह दिनों की मिली रिमांड
रांची: टेंडर घोटाला मामले में ईडी के गिरफ्त में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मंत्री को छह दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया। वे 22 मई तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे। इससे पहले उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया।
जहां समर्थकों ने जमकर नारे लगाये। गौरतलब है कि प्रर्वतन निदेशालय ने बुधवार देर शाम 15 घंटे की लंबी पूछताछ के आलमगीर को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उनका मेडिकल कराया गया. जहां चिकित्सकों की टीम ने उनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ बताया. इसके बाद उन्हें दवाई दी गयी।ईडी कार्यालय के बाहर गहमा गहमी तेज हो गयी. कांग्रेस कार्यकर्ता और मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लग गया।
ईडी कार्यालय के बाहर झारखंड पुलिस और सीआईएसएफ के अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया गया. कुछ देर बाद मंत्री की पत्नी, मां और उनकी बेटी भी ईडी कार्यालय पहुंचे और बिना कुछ बोले कार्यालय के अंदर चले गये। फिलहाल मंत्री के निज सचिव संजीव लाल भी ईडी की रिमांड पर हैं, लिहाजा ईडी अब पूछताछ केलिए दोनों को एक साथ बैठाकर पूछताछ करेगी। जाहिर है कि पूछताछ में कुछ और बड़े खुलासे भी हो सकते हैं।

