सीएम के नाम माइनिंग लीज़ देने वाले खनन पदाधिकारी सत्यजीत कुमार ने नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया है या ग़ायब हो गए हैं?
रांचीः गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे खदान लीज मामले में फ्रंटफूट में आ कर खेल रहे हैं। ट्वीट के जरीए तीर निशाने पर भी मार रहे हैं। उन्होंने फिर एक ट्वीट कर सनसनी फैला दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत जी के नाम माइनिंग लीज़ देने वाले खनन पदाधिकारी सत्यजीत कुमार ने नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया है व ग़ायब हो गए हैं? यदि यह सही है तो @dir_ed @JharkhandPolice व @IncomeTaxIndia को खोजबीन करनी चाहिए। फिर अगले टवीट में कहा है कि – इ विनीत कौन है? बड़ा रसूखदार है दरबार में? गजबे तिलिस्म है रे भाई… संभवत: निशिकांत का ये ट्वीट भी हेमंत सोरेन को निशाना बनाकर ही लिखा गया है। जिसमें किसी विनीत नाम की शख्सियत का जिक्र करते हुए भाजपा सांसद ने दाव किया है कि वह सीएम के दरबार में बड़ा रसूखदार है।

