आजसू छात्र संघ कुलपति को दिया ज्ञापन
रांची: आजसू छात्र संघ की विश्वविद्यालय इकाई द्वारा जगत मुरारी के नेतृत्व में कुलपति को ज्ञापन सौंपकर स्नातक व्यापार प्रबंधन के चार शिक्षकों विकास शर्मा , मदनजीत सिंह,श्रेया प्रदीप एवं प्रियंका मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों पर अपने संस्थान में नामांकन के लिए अनैतिक और अवैधानिक दबाव बनाने के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई।
इस अवसर पर उपस्थित प्रेम कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र वोकेशनल डिपार्टमेंट में पढ़ने के लिए ही बहुत मोटी रकम अदा करते हैं और विश्वविद्यालय की फीस चुकाने के बाद सामान्य मध्यमवर्गीय परिवारों से आने वाले बच्चे इतना सक्षम नहीं होते की ट्यूशन और कोचिंग की मनमानी फीस भी दे पाएं। यदि विश्वविद्यालय में प्राध्यापक अपने निजी संस्थानों में कोचिंग करने ना आने वाले छात्रों के साथ भेदभाव करेंगे और उनका रवैया पक्षपातपूर्ण रहेगा तो यह विश्वविद्यालय के लिए एक शर्मनाक बात है।
कुलपति ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर शिक्षकों के विरुद्ध यथोचित कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सुधांशु सिंह, अभिराम मधुकर, लकी कुमार, हर्ष कुमार, यश कुमार, स्वीटी भारद्वाज, मुकेश, अशफाक, हरिओम, शुभम कुमार,प्रकाश कुमार,हर्ष राज,यश, सोनी,अक्षरा सोनी, सूरज शर्मादर्जनों छात्र उपस्थित थे।