24 जनवरी को मुरहु के हस्सा पंचायत में लगेगा मेघा हेल्थ केम्प,पंचायत समिति की बैठक हुआ निर्णय

बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों को शो कॉज किया गया

गणादेश, खूंटी : मुरहू प्रखण्ड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखण्ड प्रमुख एलिस ओडिया की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। वहीं बैठक का संचालन उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने किया। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रंजीत सिन्हा और अंचलधिकारी शंकर विधार्थी ने विकास योजनाओं का खाका रखा।   

पिछले साल दिसम्बर माह में हुई बेठक की कार्यवाही की समीक्षा बिभाग के अनुसार किया गया। जिसमें प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की अनुपस्थिति के साथ उनकी समीक्षा का अनुपालन भी अपर्याप्त था ।

साथ ही कृषि सहकारिता बाल विकास विभाग के पूर्व के अनुपालन नहीं रहने के कारण प्रमुख उप प्रमुख और प्रखण्ड विकास पादधिकारी काफी नाराजगी जाहिर की और अनुपस्थित अधिकारी को स्पस्टीकरण भी करने के लिए कहा गया।

बेठक में स्वास्थ्य बिभाग के डॉक्टर आसुतोष तिग्गा ने अपने विभाग में चल रही योजना की जानकारी दी। साथ ही मुरहु प्रखण्ड क्षेत्र के हस्सा पंचायत में 24 जनवरी में मेघा स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने अबुआ आवास में लक्ष्य की गति को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा गया।

संसद प्रतिनिधि मो नैमुदीन खान ने जेएसएलपीएस  से पूछा कि वन उत्पाद की स्थिति बहुत खराब है। जबकि राज्य सरकार भरपूर पैसा दे रही है। इमली की आमदनी का किसान को एमएसपी से कम में बाजार मूल्य है तो किसान को एमएसपी का लाभ क्यों नहीं मिल रहा है ।

प्रखण्ड विकास पादधिकारी ने कहा विभाग की अनुपस्थिति और समीक्षा के लिए सम्बन्धित विभाग के  अधिकारी की अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन काटने की बात काही गई। साथ ही कहा गया कि सामिति की बैठक को अनदेखी नहीं  की जायेगी।

वहीं अंचलाधिकारी शंकर विधार्थी ने कहा कि प्रखण्ड क्षेत्र में अफीम की खेती को चिन्हित करें और नष्ट करे। साथ ही लेंड सीडिंग के लिए काफी नाराजगी जाहिर की। कृषि पादधिकारी की अनुपस्थिति के कारण उस सम्बन्ध में  कार्रवाई करने हेतु कहा गया।बेठक में पंचायत समिति सदस्य मनीषा मांझी ने कहा कि एल हैंडपंप की आवश्कता है, जिससे गांव के स्कूल के बैच्चो को पानी और आम जनों को सुविधा होगी। इसपर उप प्रमुख ने  पेयजल के अभियन्ता से कहा अबिलम्ब सुविधा देने हेतु कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *