उपायुक्त की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना से संबंधित बैठक सम्पन्न
खूंटी: मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत सब्सिडी पर ट्रैक्टर समेत अन्य खेती के उपकरण मुहैया कराने के उद्देश्य से मंगलवार समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना से संबंधित बैठक किया गया। बैठक में समिति द्वारा उक्त योजना के लिए प्राप्त लाभुकों की सूची पर चर्चा कर सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
इस योजना के लिए खूँटी जिला को विभाग की ओर से 30 लाभुकों का लक्ष्य प्राप्त था, जिसके आलोक में खूँटी जिला में शत प्रतिशत लाभुकों का चयन कर अनुमोदित किया गया है, जिन्हें सब्सिडी दर पर ट्रैक्टर समेत अन्य खेती के उपकरण मुहैया कराई जाएगी। उपायुक्त ने बैंको को चयनित लाभुकों को ऋण देने में सहयोग करने को कहा। जिससे वह उक्त योजना का लाभ ले सके।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

