जिला बीजेपी कार्यालय मे सदस्यता अभियान को लेकर हुई बैठक
खूंटी : जिला भाजपा कार्यालय में रविवार को सदस्यता अभियान के निमित जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला के उपाध्यक्ष तथा सदस्यता अभियान के जिला संयोजक विनोद नाग की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजय साहू तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री निखिल कंडुलना के द्वारा किया गया।
इस कार्यशाला में में मुख्य रूप से जिले के सदस्यता प्रभारी आरती कुजूर, सह प्रभारी अमरनाथ मांझी, तोरपा विधानसभा के पूर्व विधायक कोच मुंडा, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर , जिला के संगठन प्रभारी सत्यनारायण सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष काशीराम महतो, मंजू देवी, साथी विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री एवं जिले के पदाधिकारी एवं जिला मोर्चा के पदाधिकारी, विभिन्न मंडलों के सदस्यता अभियान के संयोजक तथा सहसंयोजक एवं वरिष्ठ कार्य कर्ता गण उपस्थित रहे।।

