उपायुक्त की अध्यक्षता में टाना भगत विकास प्राधिकार की हुई बैठक
लातेहार :उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में टाना भगत विकास प्राधिकार की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में टाना भगत समुदाय को सरकार के द्वारा मिलने वाले योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन की जानकारी ली गई।
बैठक में नि:शुल्क लगान रसीद, दाखिल-खारिज, उत्तराधिकार नामांतरण समेत अन्य मामलों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में टाना भगतों की ओर से विभिन्न प्रस्ताव पर उपायुक्त द्वारा अपर समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि टाना भगतों की ओर से जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उन आवेदनों की जांच कर ली जाए तथा प्राथमिकता तय करते हुए सूची तैयार करें।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, टाना भगत को वस्त्र के लिए चार हजार रूपये का वितरण, गाय का वितरण , मनरेगा, पेंशन योजना, शिक्षा समेत अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई और आवश्यक निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए।
*बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुरजीत कुमार सिंह, निदेशक आईटीडीए श्री प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता श्री रामा रविदास, सांसद प्रतिनिधि, चतरा श्री विनीत मधुकर, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी श्री संतोष भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, परमेश्वर टाना भगत, बहादूर टाना भगत समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।