उद्योग विभाग में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की हुई बैठक

पटना:अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक की गयी। बैठक में 02 करोड़ से अधिक पूँजी निवेश के स्टेज-1 के कुल 19 प्रस्तावों जिसमें संभावित पूँजी निवेश की राशि रू1180.98 करोड़ सन्निहित है को सैद्धांतिक सहमति प्रदान करने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजे जाने हेतु अनुशंसा की गई। साथ ही कुल 09 इकाईयों में सन्नहित रु 78.24 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजे जाने हेतु अनुशंसा की गई। इसके अतिरिक्त 02 करोड़ तक पूँजी निवेश के, स्टेज-1 के कुल 14 प्रस्ताव जिसमें संभावित पूँजी निवेश की राशि रू 15.21 करोड़ सन्निहित है को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी। साथ ही कुल 04 इकाईयों में सन्नहित रु 4.89 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मेसर्स अम्बुजा कंक्रीट नार्थ प्रा० लि0, मेसर्स क्रिसनंदन हेल्थ केयर प्रा० लि०.
मेसर्स सुगना फूड प्रा० लि०, मेसर्स सोनू नैन्सी एग्रो प्रा० लि०, मेसर्स निप्टॉन फूडस एंड फिड्स प्रा०लि० सहित अन्य इकाइयों को अनुशंसा प्रदान की गयी ।
बैठक में श्री मिहिर कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग, निखिल धनराज निप्पाणीकर उद्योग निदेशक उद्योग विभाग, बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी, वाणिज्यकर विभाग के पदाधिकारी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी, उर्जा विभाग के पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *