झामुमो कार्यालय में संविधान संशोधन समिति की हुई बैठक
रांची:पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को हरमू स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय (कैंप) में संविधान संशोधन समिति की बैठक हुई। उक्त बैठक में आसन्न 13वे केंद्रीय महाधिवेशन में पेश होने वाले पार्टी के संविधान संशोधन के बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। उक्त बैठक में संविधान संशोधन समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय, फागु बेसरा, सुदिव्य कुमार, योगेंद्र प्रसाद, अभिषेक प्रसाद एवं विजय कुमार हांसदा उपस्थित हुए।

