मईयां योजना को लेकर मुरहू प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक
खूंटी: मुरहु प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को मुख्यमंत्री मईयां योजना को लेकर बैठक हुई। इसमें प्रखंड की सभी सेविका और आंगनवाड़ी के कर्मचारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में मुख्यमंत्री मईयां योजना में मिल रही शिकायत से सेविका दीदी को अवगत कराया गया ।इसके साथ ही कई सेविकाओं को इस योजना के अंतर्गत बहुत समस्याएं थी। फॉर्म को भरने से लेकर आवेदक के पावती रसीद तक उसकी समस्याओं को दूर किया गया और उनसे कहा गया कि जल्द से जल्द आप अपने पंचायत में इस योजना के फॉर्म को सभी महिलाओं से लाभ दिखाए, ताकि महिलाओं को उसकी लाभ मिले। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि बैठक का उद्देश्य मुख्यमंत्री महिला योजना के महिलाओं को लाभ दिलाना भी है। वहीं उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम भी चल रहा है। किसी भी व्यक्ति का नाम जोड़ने और वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए सभी सुविधाओं को निर्देश दिया गया ।
इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडरी और ब्लॉक के अन्य कर्मचारियों के साथ मुरहु मुखिया और हस्सा। कोडाकेल की मुखिया उपस्थिति थी ।

