झारखंड की सियासत के लिए खास दिन है 17 और 20 मई, सभी कि टिकी हैं निगाहें
रांचीः झारखंड की सियासत के लिए 17 और 20 मई है। इस दिन सियासत की नई पटकथा भी लिखी जा सकती है। जो हमेशा झाखंड वासियों को याद भी रहेगा। 17 मई को सियासत से जुड़ दो महत्वपूर्ण मामले सुने जाएंगे। जिससे झारखंड की राजनीति की दिशा और दशा तय होगी। इस दिन सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। इसी दिन हाईकोर्ट में शेल कंपनी से जुड़े मामले में भी सुनवाई होगी। वहीं स्पीकर कोर्ट में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के खिलाफ चल रहे दल बदल मामले भी सुनवाई होगी। यह सुनवाई मेरिट के आधार पर होगी। इस सुनवाई के लिए आठ प्वाइंट तय किए गए हैं। यह भी काफी अहम सुनवाई होगी। वहीं 20 मई को मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन को निर्वाचन आयोग को जवाब भी देना है। इससे पहले 10 मई की तारीख तय थी। इसके बाद जवाब के लिए मोहलत मांगा गया था।