किसान समिति झारखंड द्वारा भष्ट्राचार और जन समस्याओं को लेकर जनान्दोलन
रांची. विविध जन समस्याओं और भष्टाचार को लेकर किसान समिति झारखंड ने मोर्चा खोला.
समिति के संस्थापक सुशील भैया ने बताया कि बिजली पानी सड़क आवास जनवितरण विधवाओं दिव्यांग और बृद्ध को सामाजिक सुरक्षा पेन्शन आदि की मांगो को लेकर किसान समिति लगातार संघर्षरत है
उन्होंने कहा कि समिति जनसरोकार के मुद्दों को लेकर निरंतर संघर्ष जारी रखेगी उन्होंने कहा कि जनसहयोग से ही जनान्दोलन संभव हो पा रहा है
कार्यक्रम में अधिकारियों को ज्ञापन धरना प्रदर्शन और कुछ अन्य मुद्दे पर अभियान चलाया जा रहा है

