मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने मनाया बिनोद बाबू की 100 वीं जयंती
धनबाद: बिनोद बाबू की 100 वीं जयंती परशनिवार को मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने धनबाद स्टेशन पर स्थित झारखंड के पुरोधा एवं भीष्म पितामह बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा पर मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया l इस अवसर पर पवन महतो ने कहा कि बिनोद बाबू झारखंड आंदोलन में अमूल्य योगदान देने के साथ ही युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए पढ़ो और लड़ो का नारा दिया l उनमें असंभव को संभव कर दिखाने की ताकत थी l सत्तर के दशक में वामपंथ से जुड़े रहकर कई जन आंदोलन किये l झारखंड अलग राज्य की मांग को लेकर उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठन किया और इसके बैनर तले उग्र आंदोलन किया जिससे केंद्र सरकार भी कई बार सहमे हुए थे l इस उग्र आंदोलन में नौजवान पीढ़ी में जोश भरने का काम किया l इस क्रांतिकारी रुख के कारण कई बार जेल जाना पड़ा l प्रशासन की ओर से चेतावनी मिली l लेकिन वह कभी झुके नहीं, अंतिम क्षण तक अपने विचार पर कायम रहे, उनकी समाज के प्रति त्याग – तपस्या को लेकर उनके पक्ष के हों या विरोधा दल सभी उनका सम्मान करते थे l
माल्यार्पण कार्यक्रम में जिला सचिव राणा चटराज, जिला उपाध्यक्ष संतोष रवानी, सुरजीत चंद्रा, महेश रजक, बद्री हजारी, मुकेश महतो आदि शामिल थे l

