मारवाड़ी युवा मंच ने ब्लड डोनेशन कैम्प का किया आयोजन, 35 यूनिट रक्त हुआ संग्रह
खूंटी :मारवाड़ी युवा मंच खूँटी नगर शाखा ने रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर मे35 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।शिविर में रक्त संग्रह हेतु राँची सेवा सदन एवं खूँटी ब्लड बैंक की टीम मौजूद थी ।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन खूँटी के चीफ सर्जन डॉ० नागेश्वर मांझी , पूर्व अध्यक्ष उदय लाल भाला, वर्तमान अध्यक्ष अखिल सरावगी एवं राँची सेवा सदन की टीम से आए डॉ० जितेंद्र कुमार ने किया ।सचिव मुकुल पीपुरिया ने रक्तदान के फायदे बताए जैसे की दिल का दौरा का खतरा कम होना, कैंसर का खतरा कम होना, वजन घटने में मदद आदि।मंच के रक्त दान संयोजक विशाल जैन ने बताया को पिछले 6 माह में मारवाड़ी युवा मंच ने खूँटी के जरूरमंदों को 38 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया है जो की जिलेवासियों का भरोसा मंच का प्रति दर्शाता है। सचिव ने इस सफलता का रहस्य सभी सदस्यों का सामूहिक प्रयास को दिया ।इस बार के शिविर में अदिति मिश्रा, सरिता कुमारी, अनिल कुमार एवं स्माइल कंदिर ने पहली बार रक्तदान किया।सेवा सदन की टीम ने सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो दे कर उनको सम्मानित किया।2017 से अबतक हमने 19 वाँ शिविर लगाए हैं।शिविर को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष उदय लाल भाला, अध्यक्ष अखिल सरावगी, सचिव मुकुल पीपुरिया, कोषाध्यक्ष अनुराग प्रतीक, संयोजकविशाल जैन, ओम शर्मा, राजेश मिश्रा,आशीष अग्रवाल, विनय अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, रोहित जैन, मोनी जैन, हर्षित सरावगी, शुभम जैन, अदिति मिश्रा, नमिता अग्रवाल, बजरंग बाहेती, निश्चय बाहेती आदि का योगदान रहा।