मारवाड़ी युवा मंच नगर शाखा ने पौधरोपन किया
खूंटी: मारवाड़ी युवा मंच नगर शाखा ने रविवार को पौधरोपण किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मंच के वरीय सदस्य अशोक जैन ने किया ।
स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण संयोजिका युवा नेहा सरावगी एवं युवा श्रीमती शिवांगी पीपुरिया ने बताया कि खूँटी नगर शाखा ने आज 201 पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा किया ।
युवा प्रवीण जैन ने पौधरोपण के लिए जमीन उपलब्ध कराई एवम पौधे के लिए खाद एवं पानी की व्यवस्था की। साथ ही प्रवीण जैन जी ने सभी सदस्यों के लिए जलपान की व्यवस्था की।
मौके पर मौजूद भूतपूर्व अध्यक्ष उदय भाला, पूर्व अध्यक्ष अंकित जैन, अध्यक्ष अखिल सरावगी, सचिव मुकुल पीपुरिया, कोषाध्यक्ष अनुराग प्रतीक, उपाध्यक्ष प्रियंका जैन एवं श्वेता भाला, पर्यावरण संयोजिका नेहा सरावगी, शिवांगी पीपुरिया, सह सचिव राजेश मिश्रा, मीडिया प्रभारी संदीप पीपुरिया, अमृतधारा संयोजक ओम शर्मा, कन्या भ्रूण संयोजिका काजल जगनानी, युवा विकाश एवं खेल कूद संयोजिका रिंकू जैन, नेकी की दीवार संयोजक हिमांशु अगरवाल, सदस्य रश्मि जैन, रुचि अगरवाल, अशोक जैन, सौरव जैन, अशोक जैन, शिवानी भाला, मंजू देवी अगरवाल एवं बच्चे उपस्थित थे।
मंच के सभी सदस्यों ने प्रकृति के सानिध्य में पौधारोपण किया।

