मुरहू में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई ग्रामीणों ने दिया अपना आवेदन
खूंटी :मुरहू प्रखण्ड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को बिंदा इंडीपीडी पंचायत में हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन मुरहू प्रमुख एलिस ओडेया , उप प्रमुख अरुण साबू,प्रखण्ड बिकास पदाधिकारी सुलेमान मुंदरी, अंचलाधिकारी शंकर विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन आस पास के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे।
मुखिया और पंचायत सचिव, रोजगार सेवकों के हड़ताल होने के कारण थोड़ा कार्य प्रभावित रहा। कैंप रोजाना 10 बजे से 3 बजे तक चलेगा। आज के केम्प में सभी विभागों से सबंधित आवेदन ग्रामीणों ने दिया। कुछ लोगों के पास कागजात नहीं रहने के कारण परेशानी हुई। वहीं बीडीओ ने कहा कि खास कर जनप्रतिनिधि के रहने से ग्रामीणों को समझने में सुविधाटी होती है। अंचल अधिकारी ने आज कैंप में आए पांच लोगों को आवासीय, जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया।
वहीं उप प्रमुख अरुण साबू ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए बहुत अच्छा है। इसमें ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं और उनका समाधान होता है। आज के कैंप में कई ग्रामीणों ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लिया है। अबुआ आवास के लिए भी ग्रामीणों ने आवेदन दिया है।