सोलर लाइट में खरीद में हुई अनियमिता पर भी कई ब्यूरोक्रेट्स आएंगे लपेटे में
रांचीः झारखंड में राजनेता से लेकर ब्यूरोक्रेट्स घपले -घोटाले की लपेटे में आ गए हैं। अब सलर लाइट खरीद नें हुई गड़बड़ी का जिन्न बाहर निकल गया है। सूत्रों के अनुसार इसके लपेटे में कई ब्यूरोक्रेट्स और अफसर आ गए हैं। फिलहाल इन ब्यूरोक्रेट्स के पास क्रीम पोस्ट भी है। मामला साल 2015 का है। जब एसीबी ने इसकी जांच कर सरकार को रिर्पोट सौंपी थी। अब एक बार फिर से इसकी जांच शुरू हो गई है। इस मामले में ग्रामीण विकास विभाग से पूछा गया है कि जिन अफसरों पर डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग की अनुशंसा की गयी है, उनसे उनका पक्ष लिया गया है या नहीं. जांच रिर्पोट में यह बात सामने आई है कि सोलर लाइड खरीद में ब्यूरोक्रेट्स से चूक हुई है। इसकी जांच में दायरे में तत्कालीन गिरिडीह, देवघर, गोड्डा और दुमका के डीसी आ गए हैं।

