मुरहू में माहेश्वरी समाज ने महेश नवमी पर सेवा कार्य किया
खूंटी: मुरहू में माहेश्वरी समाज ने 5157 वां माहेश्वरी वंशोस्पति दिवस धूमधाम से मनाया।इस शुभ अवसर पर प्रातः सभी परिवार के सदस्यों ने शिवालय में जाकर सामूहिक रुद्राभिषेक एवं पूजा अर्चना की। इसके बाद सेवा कार्य किया ।सदर अस्पताल मातृ शिशु अस्पताल में जाकर १०० मरीजों के बीच फल ,जूस और बिस्कुट का वितरित किया।
समाज के इस विशेष आयोजन में गोवर्धन शारदा, नंदकिशोर सोमानी , श्याम सुंदर साबू, राजकुमार सोमानी, ओम प्रकाश भाला, श्रीप्रकाश भाला, जयप्रकाश भाला, बजरंग लाल बहती, माधव भाला, मनीष सोमानी, श्रीमती सरोज माहेश्वरी, श्रीमती मोनिका भाला एवं श्रीमती बीना भारती का सहयोग रहा।

