राजस्थान भवन में महेश्वरी समाज का लगा चौपाल,समाज के उत्थान पर चर्चा

खूंटी: स्थानीय राजस्थान भवन में रविवार को महेश्वरी समाज ने चौपाल लगाया। इसमें रांची से आए माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया। इससे पहले सभी ने कर्रा प्रखंड क्षेत्र स्थित सोनमेर मंदिर में राज कुमार मारू, अशोक साबू , किशन साबू , नरेन्द्र लखोटिया,शंकर साबू के साथ 50 सदस्यीय टीम ने पूजा अर्चना की।
इस 50 सदस्यीय टीम में रांची माहेश्वरी समाज के सभी 60 साल से ऊपर के लोग शामिल हुए जो चौपाल कार्यक्रम के तहत महीने में एक बार किसी मंदिर या किसी दर्शनीय स्थल एक साथ जाते हैं। सभी एक साथ पूजा करते हुए सामूहिक भोजन भी करते हैं और समाज के लिए आगे की रणनीति तय करते हैं। इसी क्रम में रविवार को खूंटी में उप प्रमुख अरुण साबू ने खूंटी जिले के माहेश्वरी समाज के अग्रणी माधव भाला ,उदय भला , स्वेता भाला , शारदा साबू , रमा साबू, बजरंग बाहेती , विजय शंकर सोमानी, अमित सोमानी , अरविंद शारदा के साथ आये हुए समाज के वरिष्ट लोगों का स्वागत किया ।
समाज में अपनी कैसी भूमिका हो और समाज के साथ कैसे अपनी योग्यता बढ़ाई जाए, सामाज का क्या महत्व है,इसके बारे में राजकुमार मारू ने बताया ।
वहीं उप प्रमुख अरुण साबू ने समाज को बताया कि हम राजपूत हैं और अपने और आने वाले समाज की रक्षा हेतु कटिबद्ध हैं। अरुण साबू ने कहा कि
हम राजपूत हैं और राजपूत विजयदशमी को शास्त्र पूजन करते हैं। इस साल के विजयदशमी को समाज के सभी लोग शास्त्र की पूजा करेंगे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अशोक साबू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *